भारी बरसात में भरभरा कर गिरे कई घर, बाल-बाल बचे गरीब परिवार

152 Views
बुलंदशहर.छतारी. जनपद में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से गरीबों के लिए अब यह बारिश आफत की बारिश बन गई हैं। भारी बारिश के चलते छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद व नगला में कई गरीब परिवार के घर अचानक भर-भराकर गिर गए। गरीब परिवार बाल-बाल बच गए मलबे में दबे घर में रखे सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जिससे लाखों रुपए का नुक़सान हो गया हैं।
पूरा मामला बुलंदशहर के तहसील शिकारपुर क्षेत्र के गांव सालाबाद व सालाबाद का नगला का हैं जहां के रहने वाले मुकेश कुमार पुत्र खड़ग सिंह का बना हुआ एक कमरा जो तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते भर-भराकर गिर गया। घर गिरने की आवाज सुनकर कर आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस समय घर गिरा था तब मुकेश अपने घर में था जो बाल-बाल बच गया। गरीब मुकेश एक भूमिहीन व्यक्ति हैं सोचने वाली बात तो यह है कि गांव का निवासी होने के बावजूद भी मुकेश का आज तक राशन कार्ड नहीं बना है। और ना ही आज तक कभी सरकारी राशन मिला हैं।
भारी बारिश के चलते घर गिरने से गरीब मुकेश बेघर हो गया है जो अब पड़ोसी के घर में सामान रखा हैं एक तो गरीबों की आफत से मुकेश जूझ रहा था इधर आसमानी आफत ने उसे बेघर और बना दिया है। जैसे तैसे मजदूरी कर अपना भरण पोषण कर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश एक भूमिहीन व्यक्ति हैं इसके पास यह घर ही था जो कई दिनों से हो रही बारिश से बेघर हो गया हैं। जिसकी सूचना क्षेत्रीय एसडीएम और तहसीलदार व लेखपाल को दें गयी हैं। अब देखना यह होगा कि इस गरीब को राज्य सरकार से कोई मदद मिलेगी या नहीं यह तो आगे पता लगेगा। वहीं सालाबाद नगला में नेमपाल पुत्र कंछी सिंह का बना पशुओं की टीन सेट बना गिर गया और उसमें रखी चारा काटने वाली मशीन व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रदीप कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह का बना भूसा का  बरामदा जिसमें लगभग 15-20 बीघा का भूसा बारिश के चलते खराब हो गया हैं व पंकज कुमार पुत्र रघुराज सिंह का बना हुआ कमरा की छत गिर गई हैं जिसमें रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया हैं। यह सभी घर भी भारी बारिश के चलते गिर गये हैं जिसमें लाखों रुपए का नुक़सान हो गया हैं।
Share News