रजवाहा कटने से जल भराव धान की फसल बर्बाद किसान परेशान

67 Views
बुलंदशहर.जनपद में लगातार हो रही बारिश जहां किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हुई वही बारिश के चलते धान की फसल में जलभराव किसानों को परेशानी का सबब बना हुआ है। सिंचाई विभाग की लापरवाही और बारिश के कारण खेतो में करीब 4 फीट तक हुए जलभराव से आवाजाही पूरी तरह ठप है और स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन और बच्चों को लेकर सड़क पर चलने को मजबूर हैं।
तस्वीरें जनपद के खुर्जा तहसील के किर्रा मांचीचपुर की है जहां करीब 4 फीट तक खेतो व सड़क पर जलभराव होने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मधुसूदन डेरी और परम डेरी का केमिकल का पानी भी इसी रजवाहे में आ रहा है। स्थानीय लोग अपनी जान दाव पर लगाकर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मधुसूदन डेरी और परम डेरी का केमिकल का पानी भी इसी रजवाहे में आ रहा है स्थानीय लोगों के अनुसार इस्लामाबाद, किर्रा, माचीपुर,और हसनगढ़ समेत करीब आधा दर्जन गांव को खुर्जा नगर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी जल भराव हो गया है। ज्यादा पानी भरने से गांव इस्लामाबाद में कई मकानों में भी नुकसान होने की उम्मीद है जिनकी दीवार चटक चुकी हैं। ग्रामीणों कहना है कि  हम लोग बहुत परेशान है कोई कुछ नहीं कर रहा है  इस मौके पर छोटी किसान ओम प्रकाश किसान कमरुद्दीन किसान सलमान किसान आदि लोग मौजूद रहे।
Share News