कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गई आहूत 

34 Views

बुलंदशहर.जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में परिवहन, स्टांप, वाणिज्य, आबकारी, विद्युत, बांट माप, मंडी सहित सम्बंधित कर करेतर के विभागो की विस्तार से समीक्षा की गई। आवंटित लक्ष्य से कम प्रगति वाले विभागो को लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में राजस्व कार्य, विभिन्न देयक मद, आरसी वसूली, वादों का निस्तारण सहित सभी राजस्व कार्यों की तहसीलवार विस्तार से समीक्षा की गई। सभी तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि राजस्व वसूली को शत प्रतिशत रूप से लक्ष्य के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। परिवहन , विद्युत, स्टाम्प सहित वसूली के कार्यों को 15 दिन का अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जाए। सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रतिदिन वसूली के लिए फील्ड में जाए। वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिन आरसी की वसूली करने में समस्या आ रही है या सही नहीं है उसके लिए संबंधित विभाग से समन्वय कर उसका निराकरण कराए। पोर्टल पर कोई भी आरसी लंबित न रहे। तहसील में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो। भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण में टीम बनाकर पैमाईश कर निस्तारण कराया जाए। सरकार की मंशा है की किसी भी व्यक्ति का शोषण ना होने पाए उसका काम समय से हो। तहसील से जारी होने वाले आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र को निर्धारित समयावधि में जारी किया जाए। जिन योजनाओ में पट्टा आवंटन होना है उनमें त्वरित गति से आवंटन की कार्यवाही करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी सहित सभी अप जिलाधिकारी, तहसीलदार, संबंधित विभागों के अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share News