बदायूं/उझानी : पिछले लगभग 24 घंटों से हो रही बारिश से कच्चे मकानों की आफत आ गई है। कस्बा उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला का एक पुराना मकान की छत बारिश में गिर गई। एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि मलबा के नीचे दबकर एक भैंस और दो बकरियां की मौत हो गई। लोगों ने महिला को मलबा से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
कोतवाली उझानी क्षेत्र के मोहल्ला गद्दी टोला निवासी कल्लो के पति शाकिर की आठ महीने पहले मौत हो गई थी। वह भैंस और बकरियों का दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करती थीं। वह अपने पुराने में अपनी दो बेटियों के साथ रहती थीं। बुधवार रात अपने मकान में सो रही थीं। मकान में ही उनकी भैंस और बकरी भी बंधी थीं। मकान के दरवाजे के पास वृद्ध संतो भी लेटी थीं। गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे उनका मकान भरभराकर गिर गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। मलबा के नीचे दबकर भैंस और दो बकरियों की मौत हो चुकी थी। जबकि संतो घायल थीं। तेज आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। मलबा हटाकर बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला। उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया। मोहल्ले के लोगों ने डीएम से आर्थिक सहायता की मांग की है।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती