गौतम बुद्ध नगर। साहित्य एवं ललित कलाओं को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती, पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति, संस्कार, सभ्यता एवं साहित्य को समाज में स्थापित कर जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रयासरत है।
इस संस्था की नवीन कार्यकारिणी के प्रांत व केंद्र में गठन के उद्देश्य से संस्कार भारती मेरठ प्रांत की दो दिवसीय प्रांतीय साधारण सभा शुक्रताल तीर्थ जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई।
इस साधारण सभा में केंद्रीय अधिकारी बांकेलाल गौड़, क्षेत्र संगठन मंत्री विजय कुमार, क्षेत्र प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश देवेंद्र रावत आदि की गरिमामयी उपस्थिति में नई कार्यकारिणी के चयन/ मनोनयन की प्रक्रिया संपूर्ण की गई।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर वागीश दिनकर, प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोड़ा का चयन किया गया।
प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा प्रांत के अनेक जिलों की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें गौतम बुद्ध नगर जिले के अध्यक्ष जयप्रकाश रावत, महामंत्री अनुराधा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव एवं सह कोषाध्यक्ष सतीश दीक्षित का मनोनयन किया गया और उन्हें जिले की संपूर्ण कार्यकारिणी के गठन का गुरुत्व दायित्व सौंपा गया तथा उनसे अपेक्षा की गई कि वह जिले की संपूर्ण कार्यकारिणी का शीघ्र ही गठन करके अपने उद्देश्य को पूर्ण करने में जी ज़ान से प्रयासरत रहेंगे।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती