रोजगार मेले में 65 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

125 Views

Bhaskar Today / YOGESH SHRIVASTAVA 

बदायूँ ।   जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि 12 सितम्बर. 2024 को समय प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूँ की ओर से बदायूँ इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्निॉलाजी कालेज परिसर में किया गया। इस रोजगार मेले कम्पनी एस०आई०एस० एग्रीटेक सिक्योरिटी प्रा० लि० देहरादून के एच० आर० श्री नरेन्द कुमार द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 08 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। श्री वालाजी कन्सटक्सन प्रा०लि० के एच०आर० श्री दुर्जन सिंह द्वारा 21 हैल्पर एवं कम्प्यूटर आपरेटर सुपरवाईजर साइड इन्चार्ज पर अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि० मुरादाबाद के एच०आर० श्री संजीव कुमार ने 09 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। प्रोसपेरिटी कन्सलटेन्सी प्रा०लि० नोयडा के एच०आर० श्री रजत शर्मा द्वारा 09 सेल्स एग्जीक्यूटिव के पर चयनित किया गया। एस एण्ड एन० सॉफटिंग सॉयूशन के अन्तर्गत मदरसन समी प्रा०लि० और श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग सिस्टम प्रा०लि० हैल्पर एण्ड आपरेटर के पदो पर 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। विभिन्न कम्पनियों में 175 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा 65 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस कार्यालय के महेशपाल सिंह प्रधान सहा०, संजय कुमार व०सहा०, पवन कश्यप क०लि०, एवं अरूण चौहान ने सहयोग प्रदान किया।

Share News