थाना सलेमपुर में वाहनों की हुई नीलामी

60 Views

ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत एमवी एक्ट/लावारिस में दाखिल चार दो पहिया व एक (ट्रैक्टर) चार पहिया वाहन की थाना सलेमपुर परिसर में करायी गयी नीलामी


बुलंदशहर.मंगलवार को ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी सलेमपुर द्वारा नायब तहसीलदार शिकारपुर की अध्यक्षता में थाना सलेमपुर पर एमवी एक्ट/लावारिस में दाखिल चार दो पहिया व एक (ट्रैक्टर) चार पहिया वाहन की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जगह-जगह से बोलीदाता उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान सभी वाहनों की अलग-अलग बोली लगायी गयी। जिसमें से एक बोलीदाता द्वारा सर्वाधिक बोली 93 हजार रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोड़ी गयी।

Share News