आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन कर की नारेबाजी, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन 

80 Views
बदायूं । अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले मालवीय आवास गृह पर सांकेतिक धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सरकार से मांग की गयी है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द कदम उठाए  जाएं। सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि एजुकेटर भर्ती बंद होगी, या फिर इस पद पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ही लगाया जाएगा।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मालवीय आवास गृह पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। धरने पर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि एजुकेटर भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भर्ती किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सरकार द्वारा जारी हर राष्ट्रीय अभियान में अपना योगदान देती हैं।  मेहनत और ईमानदारी से काम करती हैं इसलिए इनको प्राथमिकता के आधार पर एजुकेटर के पद पर समायोजित किया जाए। अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा जब तक एजुकेटर भर्ती  बंद नहीं हो जाती  तब तक विरोध जारी रहेगा । आंगनबाड़ी अब आर पार की लड़ाई को तैयार हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा।

इस मौके पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी की।  जिलाधिकारी कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि एक सप्ताह से वह लोग हड़ताल पर हैं। धरना प्रदर्शन कर रही हैं, फिर भी जिला प्रशासन का एक भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचा। इस उपेक्षापूर्ण नीति ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर कर कर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को ज्ञापन सौंपा । सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एजुकेटर भर्ती बंद होगी । या फिर उसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया जाएगा । इस मौके पर जिला संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा, जिला सचिव खजाना देवी, जिला कोषाध्यक्ष प्रवेश कुमारी चौहान, जिला संगठन मंत्री महेश कुमारी चौहान, जिला मंत्री सुषमा, जिला उप सचिव कुमकुम जौहरी, जिला मंत्री मोहिनी  शर्मा  मधु रानी, अखिलेश यादव, मीरा शर्मा, मालवती, निर्मला शर्मा, मीना देवी, सीमा देवी, चाँद बी, मोहिनी  ,शशि रानी सक्सेना, अनीता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share News