जहाँगीराबाद (बुलंदशहर): विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर नगर के छात्र छात्राओं ने सरस्वती शिशु मंदिर जहांगीराबाद में आयोजित संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम में अपना परचम लहराया। शनिवार को आयोजित इस विभागीय सांस्कृति महोत्सव कार्यक्रम में बुलंदशहर विभाग के 16 विद्यालयों में से 11 विद्यालयों के 155 छात्र छात्राओं ने बाल व शिशु वर्ग की कला, गीत, कथा-कथन (भाषण), अंताक्षरी, लोकनृत्य व आचार्य पत्रवाचन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जितेंद्रपाल सिंह, विद्यालय के व्यवस्थापक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार, प्रह्लाद स्वरुप सरस्वती विद्या मन्दिर के व्यवस्थापक पवन कुमार वार्ष्णेय, डाॅ. नीरज अग्रवाल, समिति के सदस्य विजय गुप्ता, आर.के.सिंह, बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या उमा गुप्ता, सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप-प्रज्वलन व पुष्पार्चन करते हुए की। इसके बाद छात्र छात्राओं ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
शिशु वर्ग में आयोजित गीत प्रतियोगिता में जहांगीराबाद प्रथम स्थान, केशव माधव ककोड़ द्वितीय स्थान, विवेकानंद सिकन्द्राबाद के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में जहांगीराबाद प्रथम स्थान, डिबाई द्वितीय स्थान, केशव माधव ककोड़ के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में जहांगीराबाद प्रथम स्थान, विवेकानंद बुलंदशहर द्वितीय स्थान, विवेकानंद सिकन्द्राबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में जहांगीराबाद प्रथम स्थान, केशव माधव ककोड़ द्वितीय स्थान, भूतेश्वर बुलंदशहर के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य बाल व शिशु वर्ग में केशव माधव ककोड़ प्रथम स्थान, आदर्श शिशु मंदिर खुर्जा द्वितीय स्थान, डिबाई के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग में आयोजित गीत प्रतियोगिता में डिबाई प्रथम स्थान, अनूपशहर द्वितीय स्थान ,भूतेश्वर बुलंदशहर के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में भूतेश्वर बुलंदशहर प्रथम स्थान, अनूपशहर द्वितीय स्थान, डिबाई के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में डिबाई प्रथम स्थान, महाराणा प्रताप बुलंदशहर द्वितीय स्थान, शिकारपुर के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्ताक्षरी में डिबाई प्रथम स्थान, शिकारपुर द्वितीय स्थान, भूतेश्वर बुलंदशहर के छात्र छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आचार्य पत्रवाचन में 5 विद्यालयों के आचार्यों ने प्रतिभाग किया जिनमें से ककोड़ के आचार्य प्रथम स्थान, जहांगीराबाद के आचार्य द्वितीय स्थान, विवेकानंद सिकंदराबाद के आचार्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सुरेश जादौन (कार्यक्रम संयोजक), विभाग प्रमुख नरेश कुमार प्रधानाचार्य शिकारपुर, अशोक कुमार, ज्योति सिंह, रामू कुमार, रविद्र शास्त्री, श्रीपाल सिंह, उमेश शर्मा, धन्नजय सिंह, राधा, चित्रा, मनीषा माहेश्वरी, डाॅ. जितेंद्र राघव, रिंकू कुमार अलका जिंदल, गीतू तोमर, अशोक कुमार, मोनिका, इन्दू, रेशु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में सुरेश जादौन के नेतृत्व में पुरस्कार वितरण हुआ।
More Stories
बरेली में अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान का आयोजन
यूपी में बिजली बिल बकायेदारी से छुटकारा पाने का सुनहरा मौका, एकमुश्त समाधान योजना लागू
“शाहजहांपुर में अटल जी के जन्मदिवस पर पुलिस द्वारा श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित”