बारिश में गिरा करीब 60 वर्ष पुराना जर्जर आयुर्वेदिक चिकित्सालय

280 Views

बुलंदशहर। ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव नरसेना में स्थित रुक रुककर हो रही बारिश के दौरान करीब 60 वर्ष पुराना जर्जर आयुर्वेदिक चिकित्सालय गिर गया। उस दौरान चिकित्सालय के आसपास कोई भी नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नरसेना गांव में स्थित करीब 60वर्ष पुराना जर्जर आयुर्वेदिक चिकित्सालय शुक्रवार देर रात करीब ग्याहर बजे रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण गिर गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ही नया आयुर्वेदिक चिकित्सालय करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बन गया था। उसके बाद जर्जर आयुर्वेदिक चिकित्सालय को ध्वस्तु नहीं कराया गया और बारिश के कारण गिर गया उसे समय उसके पास कोई नहीं था जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। चिकित्सालय की एक तरफ की दीवार एक गली में आ कर गिर गयी थी। जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया था। शनिवार की सुबह चिकित्सालय के संबंधित कर्मचारियों ने गली से ईंटों को उठाकर रास्ता खुलवा दिया गया।

बारिश के कारण क्षेत्र के अधिकांश गांवो की गलियां हुई जलमग्न

विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के अधिकांश गांवो में शुक्रवार की दिन भर रुक रुककर हुई बारिश के कारण गलियां व सड़क के किनारे पानी लग गया। इसकी वजह से आवागमन प्रभावित रहा। ऐसे में बारिश की वजह से कीचड़ हो गया है। इसकी वजह से इन सड़कों पर आना जाना का काफी मुश्किल भरा रहा।

Share News