बुलंदशहर:थाना बीबी नगर क्षेत्रान्तर्गत गोलू उर्फ प्रमोद पुत्र कुदवा उर्फ जयपाल निवासी मौ0 आजमतारा कस्बा व थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर जिसके लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण क्षेत्र में गुंडागर्दी के बल पर अपराधिक एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त होने के संबंध में थाना बीबीनगर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हुए है। विपक्षीगणों के अपराधिक कृत्यो से जनता में भय आतंक व्याप्त है जिसके कारण क्षेत्र की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है तथा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध गवाही देने और रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत नहीं करता उपरोक्त समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के पर्याप्त सबूतों के आधार पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) बुलंदशहर द्वारा गोलू उर्फ प्रमोद उपरोक्त को छह माह के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया है.
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) बुलंदशहर के आदेश के क्रम में रविवार को गोलू उर्फ प्रमोद उपरोक्त को जिला बदर अपराधी को नियमानुसार आदेश की प्रति मकान पर चस्पा कर मुनादी करा कर जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया तथा अभियुक्त निर्धारित अवधि के अंदर अगर जनपद की सीमा में प्रवेश करता हैं तो इनके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
बरेली में अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान का आयोजन
यूपी में बिजली बिल बकायेदारी से छुटकारा पाने का सुनहरा मौका, एकमुश्त समाधान योजना लागू
“शाहजहांपुर में अटल जी के जन्मदिवस पर पुलिस द्वारा श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित”