बरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस का आयोजन गूंज रेस्टोरेंट पटेल चौक बरेली पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के 10 भामाशाह व्यापारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले भामाशाहों में अंकुर सक्सेना, राजीव कुमार, पवन निहलानी, अभय अग्रवाल, जगदीश अरोड़ा, जितेंद्र अग्रवाल, नामित गुलाटी, पवन अग्रवाल, हरिबाबू खंडेलवाल, वीरेंद्र पाल सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने अपने संबोधन में बताया कि अब वक्त आ गया है कि व्यापारी समाज को उसका उचित सम्मान मिले सरकार को अपना दृष्टिकोण बदलना होगा क्योंकि एक व्यापारी ही है जो कुल राजस्व का 70% राजस्व देता है। सरकार द्वारा वैधानिक टैक्स देता है। सभी धर्म एवं समाज के कार्यक्रमों में सदैव अग्रिम भूमि का बढ़-कर का निभाता है सदैव शासन प्रशासन का सहयोग करता है किंतु फिर भी उसे उचित सम्मान नहीं मिलता। इसके साथ ही व्यापारी को प्रदेश एवं देश की विधानसभा राज्यसभा से भी कोई स्थान आवंटित नहीं किया गया है यहां तक की व्यापारी समाज के लिए जीएसटी का कानून बनाने एवं संशोधन करने वाली जीएसटी काउंसलिंग में भी कोई स्थान नहीं दिया गया है जबकि नियम अनुसार इस काउंसलिंग में प्रत्येक प्रदेश से एक प्रतिनिधि होना चाहिए। अतः हम इस मंच के माध्यम से भारत सरकार से मांग करते हैं कि 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए। प्रदेश की विधान परिषदों एवं देश की राज्यसभा में इतने बड़े व्यापारी वर्ग की बात रखने के लिए विधान परिषद सदस्य एवं राज्यसभा सदस्य हेतु अलग से सीटों का आवंटन किया जाए। काउंसलिंग में व्यापारी समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके अलावा व्यापारी समाज से उत्कृष्ट कार्य करने वाले भामाशाहों को सरकार की ओर से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाए।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारी समाज के सम्मान की लड़ाई निरंतर जारी है जिसे हम लेकर रहेंगे संगठन का स्थापना दिवस 3 सितंबर को जिसे राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रदेश के समस्त जिलों में तथा दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तराखंड मध्य प्रदेश बिहार आदि राज्यों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ही एक ऐसा संगठन है जो व्यापारी समाज की बात अपने मंच से जोरदार तरीके से उठता है और उसके हित की लड़ाई लड़ता है। जिला महामंत्री अंकुर सक्सेना ने कहा कि आज भी अफसर शाही व्यापारी समाज का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं और नए-नए तरीकों से व्यापारियों का उत्पीड़न कर वसूली कर रहे हैं जबकि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार दोनों ने ही भ्रष्टाचार के मामले में टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है। उन्होंने भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं यदि नहीं सुधरे तो सबके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
महानगर महामंत्री मुकेश सिंगर ने कहा कि आज हमारे संगठन की सक्रियता का परिणाम है कि जनता भी हमसे अपेक्षा करती है कि हम जनमानस की समस्याओं को उठाएं क्योंकि वह समझते हैं कि संगठन द्वारा उठाई समस्याओं पर शासन प्रशासन गंभीरता से कार्य करता है। उन्होंने आगे कहा अब व्यापारी समाज को कोई भी सरकार नजर अंदाज नहीं कर सकती क्योंकि व्यापारी जागरूक हो रहा है और अपने मान सम्मान के प्रति सहज है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल, जिला महामंत्री अंकुर सक्सेना, महानगर महामंत्री मुकेश सिंघल, सैयद सिराज अली, संयुक्त जिला महामंत्री अभय अग्रवाल, महानगर संयुक्त महामंत्री संगठन राजगोपाल खट्टर, जिला प्रभारी पवन निहलानी, जिला कोषाध्यक्ष अरुण भसीन, महानगर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला युवा अध्यक्ष प्रिंस सोढ़ी, महानगर युवा अध्यक्ष मनीष रस्तोगी, योगेश सक्सैना, वीरेंद्र देवल, हर्ष अग्रवाल, राजन गुप्ता, कमलजीत सिंह, सतनाम सिंह, राशिद अली, दीपक रस्तोगी, नीरज अग्रवाल, सागर रस्तोगी, प्रभात अग्रवाल, मनजीत मरवा, राकेश गुप्ता गुरजीत बिंद्रा सुरेंद्र बंसल विजय अग्रवाल, विकी मित्तल, कमलजीत सिंह, सुरेश रस्तोगी, पराग रस्तोगी, राजीव, मदन, प्रवीण जायसवाल मौजूद रहे।
More Stories
अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ज़ैनब फ़ातिमा को सौंपा गया राष्ट्रीय सचिव का दायित्व
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया