स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

30 Views

शिकारपुर (बुलंदशहर) पहासू के श्री होती सिंह महेंद्र सिंह कन्या (पीजी) कालेज में आयोजित कार्यक्रम में 116 छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए गए। प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत मिले स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से चमक उठे। कार्यकम में वक्ताओं ने छात्राओं से फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने का आह्वान किया।

 

कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 केडी शर्मा (पूर्व प्राचार्य एनआरईसी कालेज खुर्जा)ने किया। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल और इंटरनेट अपने ज्ञान को परिमार्जित करने का अच्छा माध्यम है। कालेज के सचिव आदित्य राघव ने छात्राओं से स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाने का आह्वान किया। कालेज के प्रबंधक सन्तोष गंगल, प्राचार्या डॉ0 ऋचा भारद्वाज, भूपेंद्र गौड,सुधीर राघव,सूर्य प्रताप सिंह, रनवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह,पूनम देवी,विनोद कुमारी, मनोज गर्ग,अनिल गंगल, विशन स्वरूप आदि रहे। कार्यकम की अध्यक्षता अवनीश शर्मा तथा संचालन नरेंद्र राघव ने किया।

Share News