बरेली। शिक्षक दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ शिक्षा समिति ने जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविशरण सिंह चौहान को साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा शिक्षक गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए समिति के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा शिक्षक उस दिये की तरह होते है जो खुद जलकर अपने छात्रों के भविष्य को उज्वल करता है अतः हम सभी का कर्तव्य है की हम सभी अपने शिक्षक को अपने माता पिता की तरह ही सम्मान दे। उन्होंने कहा प्रधानाचार्य चौहान के सानिध्य में कई छात्रों ने जीवन में सफलता प्राप्त की है ऐसे शिक्षक जिस किसी भी छात्र के जीवन में आयेगे वो छात्र कभी जीवन में असफल नहीं हो सकता । प्रधानाचार्य ने कहा समिति द्वारा दिए गए सम्मान से वह अभिभूत है । कार्यक्रम में समिति की तरफ से धीरज सिंह , देवाशीष , अशोक कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे ।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती