IGRS पर शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण पर रैंकिंग में बरेली को मिला यूपी में प्रथम स्थान

81 Views

बरेली। डॉ0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर शासन द्वारा जारी रैंकिंग में माह अगस्त – 2024 में बरेली परिक्षेत्र ने उत्तर प्रदेश में ‘प्रथम स्थान’ प्राप्त किया।

 

माह अगस्त 2024 में बरेली परिक्षेत्र के 85 थानें, जनपद बरेली के थाना अलीगंज, महिला थाना, सुभाषनगर, फतेहगंज पश्चिमी, किला, शेरगढ़, सीबीगंज, विशारतगंज, शाही, बारादरी, देवरनिया, क्योलड़िया, हाफिजगंज, भोजीपुरा, बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज, आंवला, भमौरा, शीशगढ़, प्रेमनगर, कोतवाली, सिरौली, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर, कैण्ट, फतेहगंज पूर्वी जनपद बदायूं के थाना कुँवरगाँव, जरीफनगर, अलापुर, सहसवान, फैजगंज बेहटा, इस्लामनगर, वजीरगंज, दातागंज, मुजरिया, बिसौली, उझानी, उसावां, कादरचौक, उघैती, उसहैत, मूसाझाग, हजरतपुर, कोतवाली, सिविल लाइन जनपद पीलीभीत का माधोटांडा, बरखेड़ा, करेली, कोतवाली, हजारा, जहानाबाद, सेहरामऊ उत्तरी, दियूरिया कलां, घुंघचाई, न्यूरिया, पूरनपुर, गजरौला, बीसलपुर, सुनगढ़ी, अमरिया, बिलसंडा जनपद शाहजहाँपुर के महिला थाना, रामचन्द्र मिशन, खुटार, सिंधौली, कोतवाली, परौर, बण्डा, जलालाबाद, कलान, अल्लाहगंज, सेहरामऊ दक्षिणी, रोजा, मदनापुर, निगोही, मिर्जापुर, काँट, सदर बाजार, पुवायाँ, गढ़िया रंगीन, जैतीपुर, तिलहर, कटरा, खुदागंज के द्वारा भी आईजीआरएस की मासिक रैंकिंग मे संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर परिक्षेत्र कार्यालय में कार्यरत आईजीआरएस कर्मी उ0नि0 शालू रानी, आरक्षी सलिल सक्सेना व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जनपद / थानों पर कार्यरत आईजीआरएस कर्मियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएगें तथा परिक्षेत्र के जिन जनपदो / थानों का आईजीआरएस के जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदर्शन संतोषजनक नही रहा है उनके कार्यो की समीक्षा की जायेगी

Share News