दर्दनाक: सडक हादसे में जिंदा जल गए यूपी पुलिस के सिपाही दंपति 

834 Views

रोड़ी से भरा ओवर लोड ट्रक बना सिपाही दम्पत्ति का काल


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास रोड़ी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार दंपती भी चपेट में आ गए। जिससे दोनों की जिंदा जल जलकर माैत हो गई।

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद शव बाहर निकाले गए। मृतक दंपती सुधीर और सोनिया यूपी पुलिस में सिपाही हैं। सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले हैं। सुधीर मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात था, जबकि सोनिया मुरादाबाद में तैनात थीं।

Share News