स्वाद रेस्टोरेंट की ओर से कांवड़ियों के लिए हुआ विशाल भंडारा, शिवभक्तों की रही भीड़

449 Views

बदायूं: सावन मास में शिव जलाभिषेक के लिए कछला से गंगाजल लेकर आ रहे कावड़ियों को स्वाद रेस्टोरेंट की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया भगत सिंह चौराहे के समीप शिवभक्तों की सेवार्थ आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने छोले, आलू, पुलाव. पूड़ी पानी का वितरण कराया यहां से गुजरने वाले हजारों शिव भक्त ने प्रसाद ग्रहण किया शिव का हर-हर बम बम के नारे लगाते दिखाई दिए इसके अलावा सुबह से शाम चले विशाल भंडारे में शिव भक्त महिला व पुरुष ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता,अंकित मौर्य आदि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर धर्मपाल माथुर, वीरू श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव आरजू श्रीवास्तव दौलत कश्यप, भोला, राजा, राहुल , मनोज, सुधांशु श्रीवास्तव प्रियांशु श्रीवास्तव, शिवांश श्री वास्तव, विकास, सोनू श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, अनिल श्री वास्तव, संतराम श्रीवास्तव. राजीव आदि लोग मौजूद रहे.

Share News