श्री रामायण मंदिर में चल रहा था 15 दिवसीय श्री तुलसी जयंती समारोह
बरेली। श्री रामायण मंदिर माधव बाड़ी मे आयोजित 15 दिवसीय श्री तुलसी जयंती समारोह का समापन रविवार को हो गया। प्रातः सात बजे शांति यज्ञ के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ, इसके पश्चात स्थानीय सेवक समाज के एवं बाहर से आए हुए सेवक समाज ने मिलकर का नाम संकीर्तन किया है। रामपुर ,रुद्रपुर ,दिल्ली ,विकासनगर ,बंबई ,ऋषिकेश ,देहरादून ,उत्तम नगर के आदि स्थानों के सेवक समाज ने भाग लिया।
कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी शामिल हुए। दोपहर 12 बजे गुरु प्रसाद भंडारे का आरंभ हुआ जिसमें हज़ारों भक्तों ने गुरु प्रसाद ग्रहण किया। शाम को पाँच बजे महाआरती के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। महोत्सव के समापन पर श्री रामायण मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, उपाध्यक्ष पवन अरोड़ा, किशोर अरोड़ा, सचिव नवीन अरोड़ा, सह सचिव दिनेश अरोड़ा, भूषण अरोड़ा, कोषाध्यक्ष बृजलाल अशपलानी सहित सैकड़ों की तादात में भक्तगण मौजूद रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित