मुस्लिम लड़कों के साथ लिविंग में रह रही लड़कियों की करा रहा हूं निकाह: मौलाना तौकीर 

506 Views

कहां से आती है मौलाना में शान्ति विरोधी गतिविधियों की ताकत


बार-बार शान्ति विरोधी बयान-बाजी कहीं बरेली में बवाल की योजना तो नहीं?


बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसलिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भड़काऊ भाषण के लिए प्रसिद्ध बरेली दंगो के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा ने प्रेस कांफ्रेंस की है। मौलाना ने पीसी के माध्यम से बताया कि 21 जुलाई 11:00 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में होने वाले निकाह समारोह (हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम स्थगित नहीं किया जाएगा) कार्यक्रम अपनी तिथि पर ही कराया जाएगा। मौलाना ने कहा मैं जबरदस्ती किसी को मुसलमान नहीं बना रहा मैं उन लड़के लड़कियों की शादी कर रहा हूं जो हिंदू लड़कियां शादी बगैर मुस्लिम लड़कों के साथ लिविंग में रह रही हैं।

 

अब सबसे बड़ा सवाल ये है क्या पहले हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के संपर्क में लाकर उनका ब्रेनवाश करके यह निकाह समारोह कराया जा रहा है। शासन प्रशासन को मौलाना तौकीर राजा के इस लिविंग वाले शब्द पर भी गौर करना चाहिए। कहां से आई मौलाना पर इतनी बड़ी संख्या में हिंदू लड़कियों का मुस्लिम लड़कों के साथ में लिविंग रिलेशनशिप की लिस्ट वैसे भी बरेली अभी इतना स्मार्ट नहीं हुआ है कि यहां की जनता और नौजवान लड़के लड़कियां लिविंग रिलेशन को खुलेआम अपनाते हो।

 

अरे मौलाना जी इस्लाम में तो लिविंग रिलेशन हराम है। मौलाना चाहे कोई भी जतन कर ले पर बरेली शहर मौलाना की मनसा भाप चुका है। इस बार बरेली शहर के अमन तथा गंगा जमुनी तहजीब को मौलाना के जहरीले भाषणों का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसा कोई आयोजन बरेली शहर में नहीं होगा जिससे कि बरेली की शांति व्यवस्था को आंच आए।

 

उधर प्रशासन का स्पष्ट कहना है की ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे बरेली शहर की सुरक्षा और शांति को खतरा हो। बरेली प्रशासन की मौलाना के हर मूवमेंट पर नजर बनी हुई है।

Share News