UP में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन यात्रियों की मौत, 14 जख्मी

554 Views

गोंडा। जिले के गोंडा- मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई। जबकि 14 लोग जख्मी हो गए हैं।15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे दो डिब्बे बेपटरी हुए। उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। हताहतो की संख्या में बदलाव संभव है।

देखें हादसे से जुड़ी वीडियो 

https://x.com/LOKTANTRABHASKR/status/1813924248710230524?t=SMNVM0L_q225FdErqjL5iA&s=19


रेल प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर


पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के बाद रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

लखनऊ – 8957409292/ गोंडा- 8957400965

 

2 लोगों की मृत्यु हुई है, कुछ लोगों को चोटें आई हैं, उनका इलाज जारी है। बस, एम्बुलेंस यहां मौजूद हैं। रेलवे के साथ समन्वय से लोगों को रेस्क्यू स्पेशल के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है… लगभग 20 लोग घायल हैं…”

नेहा वर्मा, डीएम गोंडा 

Share News