बलरामपुर पुलिस द्वारा टुल्लू पम्प चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 403/24 धारा 303(2) / 317(2) / 317(4) BNS व मु0अ0सं0 404/24 धारा 303(2)/ 317(2)/317(4)BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सनोज यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम धुसाह थाना के0देहात जनपद बलरामपुर 2.भरत वर्मा पुत्र कलहू वर्मा निवासी ग्राम भलुहिया थाना के0देहात जनपद बलरामपुर 3.कौशल किशोर साहू पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम धुसाह थाना को0देहात जनपद बलरामपुर को चोरी गये टुल्लू पम्प के साथ प्रस्तावित विश्वविद्यालय के पास वहद ग्राम कोयलरा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर से गिरप्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी की तहरीरी सूचना पर दिनांक 16.07.2024 को थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 403/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)BNS थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर तथा मु0अ0सं0 404/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)BNS थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 ओम प्रकाश यादव व उ0नि0 विनीत कुमार सिंह को सुपुर्द की गयी। दौराने विवेचना उच्चाधिकारीगण के दिशा निर्देश के क्रम में हरिहरगंज बाजार से प्राप्त सीसीटीवी कैमरा की फुटेज/पतारसी सुरागरसी के आधार पर अभियुक्त सनोज यादव उपरोक्त की पहचान की गयी जिनसे पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगण भरत वर्मा, कौशल किशोर साहू का नाम प्रकाश में आया तथा अभि0गण उपरोक्त की निशादेही पर चोरी गये टिल्लू पम्प (03 अदद) को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.सनोज यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम धुसाह थाना के0देहात जनपद बलरामपुर
2.भरत वर्मा पुत्र कलहू वर्मा निवासी ग्राम भुलहिया थाना के0देहात जनपद बलरामपुर
3.कौशल किशोर साहू पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम धुसाह थाना के0देहात जनपद बलरामपुर
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित