मौलाना तौकीर रजा ने फिर उगला जहर, प्रशासन से की बेतुकी मांग, पढ़िए पूरी खबर आखिर क्या कह दिया मौलाना ने….

559 Views

क्या सावन और मोहर्रम में फिर जहर घोल रहे मौलाना ? मौलाना की नीति और मनसा से शहर की शांति को खतरा


बरेली। शहर में हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब में जहर घोलने का काम करते रहे बरेली दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा ने ऐलान किया है कि उनके पास बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोग इस्लाम कबूल करने के लिए आ रहे हैं।  इसलिए अब एक साथ 5 हिन्दू लड़के लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उनका निकाह पढ़वाया जाएगा। इस बार मौलाना ने अपने निशाने पर आरएसएस को लेते हुए हिंदू लड़कियों को अपना निशाना बनाया है जिसके तहत मुस्लिम लड़कों के साथ हिंदू लड़कियों का सामूहिक विवाह के आयोजन की प्रशासन से परमिशन मांगी है।
तौकीर रजा ने अपने दरगाह आला हजरत स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया है कि अब 21 जुलाई को 5 हिन्दू लड़के और लड़कियों का मुस्लिम रीति रिवाज से कलमा पढ़वाकर और नमाज पढ़वाकर इस्लाम कबूल करवाया जाएगा और उन्हें मुसलमान बनाया जाएगा। जिसके बाद पांचों जोड़ों का निकाह करवाया जाएगा। तौकीर रजा ने कहा कि 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में धर्म परिवर्तन और निकाह का कार्यक्रम होगा।इसके लिए हमने जिला प्रशासन से परमिशन मांगी है।
तौकीर रजा से जब पूछा गया कि अगर जिला प्रशासन ने आपको धर्म परिवर्तन कराने की परमिशन नहीं दी तो आप क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसा क्यों करेगा हमने तो परमिशन भी मांगी है, जबकि देश भर में तमाम मुस्लिम हिंदू बनते हैं तमाम मुस्लिम लड़कियां हिंदुओं से शादी कर रही हैं और धर्म परिवर्तन कर रही हैं। वह लोग तो परमिशन भी नहीं लेते हैं, जबकि हम तो परमिशन मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर जिला प्रशासन परमिशन नहीं देता है तो वह उसका स्पष्ट कारण भी बताएगा।
मौलाना तौकीर की परमिशन अर्जी पर मौलाना की मंशा और चरित्र हमेशा से संदेह के घेरे में होने के कारण आयोजन संज्ञान में आने पर फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य कहा कि ऐसे किसी भी आयोजन की प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दी जाएगी जिससे कि शहर में शांति और सुरक्षा प्रभावित हो।
सामूहिक निकाह नहीं खुलेआम कर रहा धर्म परिवर्तन का आयोजन: सुशील पाठक 
तौकीर पर कार्रवाई हेतु डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हिंदु धर्म गुरु सुशील पाठक
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के 21 जुलाई को सामूहिक धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के ऐलान पर बरेली के हिंदू धर्म गुरुओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री शिरडी साईं सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर रजा के इस ऐलान का विरोध प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र माह में मौलाना तौकीर रजा का इस तरह का ऐलान कहीं न कहीं बरेली की शांति को भंग करने की एक साजिश है।
उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर रजा हमेशा अशांति फैलाने वाले बयानों को जारी करते हैं। उन्होंने कहा की मौलाना तौकीर रजा ने जो धर्म परिवर्तन का ऐलान किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए साथ ही जिला प्रशासन से पंडित सुशील पाठक ने अपील की है कि वह मौलाना तौकीर राजा के खिलाफ 23 युवक युवतियों के धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सुशील पाठक ने प्रशासन से अपील की है कि मौलाना तौकीर रजा को इस आयोजन की परमिशन नहीं देनी चाहिये और योगी सरकार  मौलाना तौकीर रजा की इस तरह की मांग करने के खिलाफ कार्रवाई करें।
द्वारा: पवन त्रिपाठी, बरेली 
Share News