293 Views
पुरवा, उन्नाव। सीओ सर्किल के अन्तर्गत थाना मौरावां के एक गांव निवासिनी महिला के मुताबिक बीते रविवार की दोपहर उसके पति बाहर गये थे। तभी गांव का ही शिवचंद्र पुत्र अनंतू घर में घुस आया और पुछा तुम्हारा पति कहां है? उसने कहा कि बाहर काम पर गये हैं। तभी उसे दबोच कर अश्लील हरकतें करने लगा और जमीन पर गिराकर निर्वस्त्र कर उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म करने लगा।
घर आये पति ने उसकी हरकत देख शोर मचाया। जिस पर आरोपी ने पति के सिर पर ईंट का टुकड़ा मार दिया। पति के जमीन पर गिरते ही लाठियों से कई वार किये और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर चला गया। घटना से भयभीत पीड़िता की शिकायत बाद पुलिसिया कार्रवाई के अभाव में आरोपी के हौसले बुलंद हैं। सीओ ने कार्यवाही की बात कही।
More Stories
केदारनाथ धाम में जूते पहनकर मन्दिर में घुसे व्यक्ति पर FIR दर्ज, आरोपी की पहचान हुई
अर्ध नग्न अवस्था में रील्स बना रहे 3 युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार, पुलिस ने किया कोर्ट में पेश
टिहरी में चार 01 युवती संग तीन युवक शराब के नशे में हुड़दंग करते पकड़े गए, पुलिस ने किया चालान