पुरैना मंदिर का होगा जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, खर्च होंगे एक करोड़ तैंतीस लाख रुपये

599 Views

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह व मन्दिर के भूरे बाबा ने मन्दिर पर संतों के लिए विश्रामालय तथा पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु किया भूमि पूजन


बरेली। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह व पुरैना मन्दिर के भूरे बाबा महन्त महाराज के कर कमलों द्वारा जनपद बरेली की तहसील आँवला के ऐतिहासिक पुरैना मन्दिर पर संतो के लिए विश्रामालय तथा पार्क के सौंदर्यीकरण की भूमि का पूजन किया।

Also Read:अंबानी परिवार की बहु बनी राधिका मर्चेंट, शादी के मंगल सूत्र में बंधे अनन्त और राधिका 

इस अवसर पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि आँवला के ऐतिहासिक पुरैना मन्दिर पर संतो के लिए विश्रामालय तथा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए नगर विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश व नगर पालिका परिषद, आंवला द्वारा एक करोड़ तेंतीस लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद व समस्त पुरैना मन्दिर कमेटी के सदस्य सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Share News