271 Views
मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए फागिंग और कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव हर वार्ड में किया जाए: डॉक्टर आस्था अग्रवाल
पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने भीषण बरसात के बाद शहर में आई बाढ़ का पानी उतरने के बाद डेंगू और मलेरिया मच्छरों के बढ़ाने की संभावना के दृष्टिगत शहर के प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग करने के लिए रोस्टर तैयार कराया है। जिसमें प्रतिदिन सुबह 4 वार्ड और शाम को चार वार्डो मैं फागिंग और कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कराया जाएगा। जिससे कि डेंगू और मलेरिया का लार्वा उत्पन्न न हो सके और साथ ही संक्रामक बीमारियों से निजात मिल सके। पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों से वार्डों में सफाई रखने की के निर्देश दिए हैं।
रोस्टर के अनुसार फागिंग और कीटनाशक दवाई के छिड़काव वार्ड नंबर 2, 11, 27, 18, 5, 7, 9, 16, 6, 10, 19, 25, 1, 14 और 17 नंबर वार्ड में सुबह के समय फागिंग करवाई जाएगी। जबकि वार्ड नंबर 3, 15, 24, 26, 8, 21, 20, 23, 13, 4 और 12 में शाम को फॉगिंग करवाने का रोस्टर तैयार किया गया है। शनिवार से फॉगिंग और कीटनाशक दवाई का छिड़काव चालू कर दिया जाएगा।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित