उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडियनखेड़ा गांव में पड़ोसी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक परिवार पर हमला कर दिया। डंडे और धारदार हथियार से मारा और कई राउंड फायरिंग की। गोली लगने से महिला की मौत हो गई। उसका पति और तीन बेटियां घायल हुई हैं। घटना के बाद एक हमलावर ने की खुद को गाली मर कर आत्महत्या कर ली , दूर खेत में युवक का शव मिला।
थानाक्षेत्र के गोडियनखेड़ा गांव निवासी पुत्तीलाल कश्यप (53), पत्नी फूलकुमारी (48), बेटी सोनम (24), मनोरमा (18), रेशू (12) और रोशनी (10) के साथ रविवार रात घर पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे पड़ोस में ही रहने वाला अनुराग पाल (22) अपने भाई अनूप पाल और पड़ोसी पुनीत यादव के साथ तमंचा और धारदार हथियारों से लैस होकर पुनीत के घर के पीछे की दीवार के सहारे पुत्तीलाल के घर में पंहुचे और सो रहे परिवार पर लाठी, धारदार हथियार से हमला किया। बाद में गोलियां चलाईं। गोली लगने से फूलकुमारी की मौत हो गई। जबकि पुत्तीलाल, सोनम, रेशू और रोशनी घायल हैं।
घटना के कुछ देर बाद हत्यारोपी अनुराग का शव घर से करीब 60 मीटर दूर वीर प्रताप के खेत में मिला। पुलिस के मुताबिक उसने आत्महत्या की है, गोली उसकी कनपटी में लगी है और पास में तमंचा भी पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेज। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने भी घटनास्थल की जांच की। घायलों में पुत्तीलाल और उसकी बेटी सोनम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया गया।
दुष्कर्म के आरोप में गया था जेल
घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मरने वाला अनुराग पाल और फरार हत्यारोपी पुनीत यादव पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। दोनों मई 2023 में जेल गए थे और दो महीने पहले ही जमानत पर छूटे हैं। इस दौरान पुत्तीलाल ने कई बार अनुराग और उसके साथी पर धमकी और परेशान करने की शिकायत पुलिस से की। पुलिस भी दोनों की तलाश कर रही थी।
पीड़ित परिवार ने तीन जुलाई को आरोपी के खिलाफ की थी शिकायत
घायल पुत्तीलाल ने बताया कि 3 जुलाई को वह पत्नी फूलदुलारी और बेटी रेशू के साथ खेत में धान की बेड लगाने जा रहा था। रास्ते में अनुराग पाल ने रेशु को बाइक से टक्कर मारी थी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला था। इसकी शिकायत थाने में की गई थी। एसओ ने पकड़ने के लिए फोर्स भी भेजा था लेकिन अनुराग नहीं मिला था। इस घटना में थाना फतेहपुर 84 के हल्के में तैनात उप निरीक्षक दिलीप कुमार एवम आरक्षी राजेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए तीन अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत भारतीय न्याय संहिता के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कानपुर के फॉरेंसिक वैज्ञानिक एवम उन्नाव एसएफएल टीम द्वाराजां च की गई।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण