45 Views
बीसलपुर। भीषण और मूसलाधार बारिश से जहां एक तरफ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं आम जनमानस की सुरक्षा में तत्पर पुलिस थाना भी तालाब बन गया है। दियोरिया कोतवाली में कमर तक पानी भरा हुआ है। पुलिस कर्मियों के रहने के लिए बनाए गए आवासों में पानी भर जाने से उनके सामने रहने का संकट खड़ा हो गया है।
प्रभारी निरीक्षक आवास, उपनिरीक्षक आवास सहित सभी आवासीय परिसर में घुटने तक पानी भरा हुआ है। कोतवाली परिसर में जलभराव होने से वाहन कोतवाली परिसर तक नहीं पहुंच पा रहें हैं। कोतवाली परिसर में मिट्टी भराव नहीं होने से हर साल बारिश में जलभराव की समस्या बन जाती है लेकिन इस बार अधिक बारिश होने से दियोरिया कोतवाली चारों तरफ से जलमग्न दिखाई दे रही है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण