बदायूं /बिसौली। बड़ी बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर एक युवती से एक साल तक संबंध बनाए। युवती के परिजनों ने शादी की बात की तो आरोपी देवर ने उनके साथ मारपीट की। पीड़ित के पिता ने पांच दिन पहले तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने अपनी भतीजी का निकाह जिला संभल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ डेढ़ साल पहले हुआ था। युवक का छोटा भाई बड़े भाई की ससुराल आने-जाने लगा था। जहां उसने बड़े भाई की साली को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने युवक से निकाह करने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। युवती ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक से निकाह करने के लिए बोला तो वह विवाद करने लगा। उसने युवती के परिजनों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। युवती के परिजनों ने पांच जून को कोतवाली बिसौली पहुंचकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के पास जाकर शिकायत करेंगे। बिसौली के प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत ने बताया कि इस प्रकार की तहरीर नहीं आई है। अगर शिकायत आएगी तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित