बडा हादसा: पेड़ के नीचे बैठे छः लोगों को पिकअप ने रौंदा, चार की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

28 Views

लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर की धुनाई, पुलिस से हुई झड़प और धक्का-मुक्की


बिसौली /बदायूं: आंवला की ओर से तेज रफ्तार से आई पिकअप ने कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में पीपल के पेड़ के नीचे बैठे छह लोगों को रौंद दिया और ईंटों की दीवार से टकराकर रुक गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर डनलप खड़े करके जाम लगाया। डीएम को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। एडीएम प्रशासन रेनू सिंह और एसपी देहात राम मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। एक मृतक के चचेरे भाई के समझाने पर लगभग साढ़े चार घंटे के बाद जाम खोला।
शनिवार दोपहर कस्बा बिसौली से आंवला मार्ग स्थित पैगा भीकमपुर निवासी छह ग्रामीण सड़क पर पीपल के पेड़ के नीचे थान पर बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान आंवला की ओर से तेज रफ्तार पिकअप आई और अनियंत्रित होकर थान पर बैठे छह ग्रामीणों को रौंद दिया। हादसे में राम प्रकाश (45) पुत्र राम सिंह, ब्रह्मपाल (40) पुत्र रोहन सिंह, धनपाल (50) पुत्र श्याम लाल, ज्ञानचंद्र (35) पुत्र राजाराम उर्फ रज्जू की मौके पर मौत हो गई जबकि रामवीर (45) पुत्र रामचरन और नेत्रपाल (36) पुत्र धर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने चालक को मय पिकअप पकड़ लिया। चालक की धुनाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को बचाने की कोशिश की। ग्रामीणों से पुलिस की झड़प और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने जैसे-तैसे गुस्साए लोगों से चालक को बचाया। बिसौली के प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत ने चालक को कोतवाली भिजवा दिया।
ग्रामीणों ने आंवला मार्ग पर डनलप और ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर जाम लगा दिया। मौके से शव नहीं उठने दिए। वाहनों की कतार लग गईं। ग्रामीण डीएम को मौके पर बुलाने की जिद करने लगे। एडीएम प्रशासन रेनू सिंह और एसपी देहात राम मोहन सिंह घटनास्थल पहुंचे। उनके समझाने के बाद भी ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं हुए। मृतक राम प्रकाश के चचेरे भाई अधिवक्ता वीर सिंह यादव घटनास्थल पर आए। उनके समझाने के बाद ग्रामीण मान गए और शव पोस्टमार्टम के लिए जाने दिए।
हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी और दो लोग घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों को समझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राम मोहन सिंह, एसपी देहात
Share News