शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने गला दबाकर मां उतारा मौत के घाट

43 Views

चार वर्ष पूर्व पिता की भी कर दी थी हत्या


पीलीभीत/बीसलपुर। कलयुगी बेटे ने शराब के लिए रुपये न देने पर मां की गला दबाकर हत्या कर दी जिससे सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मृतका की बेटियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
बीसलपुर के मोहल्ला बख्ताबरलाल निवासी बिन्दो देवी पत्नी रघुवीर सरन उर्फ पप्पू घरों में कपड़े लाकर धोने व चौका बर्तन साफ करने का काम करती थी। इकलौता बेटा बृजेश कुमार 21 शराब का आदी है। सभी प्रकार के नशे करता है इसी वजह से उसकी शादी नहीं हुई। सुबह काम करने के बाद जब बिन्दो देवी घर लौटी तो ब्रजेश ने शराब के लिए मां से रुपये मांगे। रुपये न देने पर गला दबा दिया और मोबाइल भी छीन लिया। मकान का दरबाजा बंद कर चला गया। जब कुछ घंटे बाद घर लौटा तो बिन्दो देवी की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की बेटियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कातिल को जेल भेज दिया है।

चार साल पूर्व पिता की भी कर दी थी हत्या….

दरअसल ,बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावरलाल निवासी बिन्दो देवी की तीन बड़ी बेटियां हैं रचना देवी, शीतल, रीनादेवी। बेटे के लिए मां बिन्दो देवी व पिता रघुवीर सरन ने सभी मंदिरों में मत्था टेंककर मन्नतें मांगी थीं। 4 साल पूर्व बेटे ब्रजेश ने अपने पिता रघुवीर की भी जहर देकर हत्या कर दी थी। ऐसा परिजन बता रहे हैं। बिन्दो देवी मोहल्ले में लोगों के घरों पर जाकर कपड़े धोन व चौका बर्तन का काम कर अपने बेटे व खुद का पालन पोशण कर रही थी। ब्रजेशराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने गला दबाकर मां उतारा मौत के घाट श नशे का आदी है और पूरे दिन नशे में ही रहता है। बताया जाता है कि शनिवार को भी उसने मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। जब बिन्दो देवी ने पैसे देने से इन्कार कर दिया तभी कलयुगी इकलौते बेटे ने अपनी मां की गर्दन दबा दी और दरबाजा बंद कर चला गया। दम घुटने से उसकी मौत हो गयी। अब बेटियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना से मोहल्ले के भी सभी लोग दुखी हैं पति की मौत के बाद बिन्दो देवी ने कठिन संघर्ष कर जैसे तैसे अपने आप को संभाला।
Share News