गंगा नदी में नहाते समय 4 डूबे, 3 को बचाया गया एक लापता

51 Views

उन्नाव : कानपुर के रहने वाले चार छात्र रविवार को साइकिल से गंगा नहाने के लिये रेलवे पुल के नीचे पहुंचे। जहां गंगा नहाने के दौरान चारों छात्र गहरे पानी में जाने के कारण डूब गये। यह देख तट पर मौजूद गोताखोरों ने तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया। वही एक छात्र गहरे पानी में जाने के कारण लापता हो गया। गोताखोर लापता की खोजबीन कर रहे है।

 

दीपक कश्यप 17, प्रिंस कुमार 16, आदित्य कुमार 17 के साथ गंगाघाट कोतवाली के क्षेत्र के पुराने यातायात पुल और रेलवे पुल के बीच में गंगा नहाने के लिये साइकिल से पहुंचे। जहां तट के किनारे साइकिल खड़ी कर चारों गंगा नहाने लगे। इसी दौरान विशाल गहरे पानी में चला गया। यह देख दीपक, प्रिंस और आदित्य उसे बचाने के लिये दौड़े और चारों गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। चारों छात्रों को डूबता देख तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जिस पर गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने दीपक, प्रिंस और आदित्य को सकुशल बाहर निकाल लिया। वही विशाल गहरे पानी में जाने के कारण लापता हो गया।

Also Read:शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने गला दबाकर मां उतारा मौत के घाट

घटना की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर लापता विशाल की खोजबीन शुरू करायी। काफी प्रयास के बावजूद भी विशाल का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने डूबे छात्र के परिजनों की सूचना दी है। छात्र के डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Share News