बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत 79.34 करोड़ की लागत से तैयार हुई 18 परियोजनाओ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल लोकार्पण जनपद बरेली के तहसील मीरगंज विधानसभा के फतेहगंज पश्चिमी से किया।
कार्यक्रम मीरापुर मार्ग स्थित त्रिलोक चन्द डिग्री कॉलेज, रहपुरा रोड फतेहगंज पश्चिमी पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार ने जिले को ढेर सारी सौगात दी है। जिसका लाभ यहां की जनता ले रही है। प्रधानमंत्री ने देश को विकसित भारत बनाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी है।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधान परिषद सदस्य कु. महाराज सिंह, मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा, विधायक एमपी आर्य, पीलीभीत सांसद प्रतिनिधि जैलसिंह ने भी अपने अपने विचार रखे। मीरगंज ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, जिला पंचायत संदस्य ममता गंगवार, ग्राम प्रधान रहपुरा जागीर, ग्राम प्रधान चिटौली के साथ सभी ने उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री का वर्चुअल भाषण सुना एवं 18 परियोजनाओ का लोकार्पण किया।
इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (PMGSY) इ. राजेश कुमार, सहायक अभियन्ता इ. अमित राठौर, इ. महेश कुमार, अवर अभियन्ता इ. जयपाल, अजय कुमार, दीप्ती वर्मा, फूल कुमार, मनोज राठौर के अलावा संजय चौहान, केपी राना, मनोज गंगवार, मोनू सिंह, कैलाश शर्मा, लालता प्रसाद, सत्यपाल, अरविंद सिंह, दीपक पाण्डेय, रन्जीत सिंह एंव क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित रहे।।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित