बुजुर्गों के लिए मार्च में सम्मान समारोह पर प्रस्ताव पारित

20 Views

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक 


    

बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला बरेली की मासिक बैठक बदायूँ रोड अनुपम नगर स्थित मुख्य कार्यालय पर संपन्न हुई। संस्था की इस मासिक बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने की एवं अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने पूर्व में संगठन द्वारा किये गये कार्यो का पूर्ण विवरण भी प्रस्तुत किया। ततपश्चात संस्था के सभी सदस्यों ने समाज के वृद्धजनों का सम्मान करने का प्रस्ताव रखा, जो कि सर्वसहमति से 17 मार्च को करने का निर्णय लिया गया। संस्था के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं बरेली जिला महासचिव आशीष कुमार जौहरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों द्वारा वृद्धजन के सम्मान हेतु रखे प्रस्ताव की सराहना भी की एवं कार्यक्रम हेतु अपनी सहमती भी जतायी।

इस अवसर पर बैठक में कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर मोहन, महानगर अध्यक्ष मीरा मोहन, उपाध्यक्ष हिमांशु सक्सेना, सचिब सुनील कुमार सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमित आनंद, संजीब कुमार सक्सेना, शिवाजी सक्सेना, रजनी सक्सेना और महासचिव आशीष जौहरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share News