लालच देकर बनाया किन्नर, बधाई की इजाजत पर धमकाने का आरोप

34 Views
Badaun News : एक किन्नर ने दूसरे किन्नर पर उसे प्रलोभन देकर लिंग परिवर्तन का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पीड़ित किन्नर का आरोप है कि उसे बधाई मांगने के लिए क्षेत्र नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा सखानू का है। यहां रहने वाले मोहम्मद आसिब उर्फ हिना ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने पहले उसे किन्नर बनने का लालच दिया गया था। कहा था कि अगर वह किन्नर बन जाए तो उसे 50 हजार रुपये मिलेंगे। संजरपुर से कुलचौरा तक के इलाके में बधाई ले सकता है। वह किन्नर बनने को तैयार हो गए।
उन लोगों ने उसे 50 हजार रुपये दिए। उसका लिंग परिवर्तन करा दिया। वह स्वस्थ्य होकर उसे लालच देकर लिंग परिवर्तन कराने वाले किन्नर के पास बधाई मांगने की इजाजत मांगने गया तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
Share News