बदायूं । अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत और भगवान श्री राम मंदिर की फोटो को घर घर बांटा जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने इसके लिए अभियान के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। आज शहर के कई मोहल्लों में विहिप के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी और सेवा प्रमुख नीरज कोचर ने दर्जन भर मोहल्लों में पत्रक बांटे। इस मौके पर महिलाओं का ग्रुप भी शहर में घर घर अक्षत बांटता रहा।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम को पूरे देश में भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। अयोध्या से पूजित अक्षत और राम मंदिर के फोटो शहर शहर बांटे जा रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी और सेवा प्रमुख नीरज कोचर ने शुक्रवार को शहर के मड़ई चौक पथिक चौक कोतवाली, सहित करीब दर्जन भर मोहल्लों में घर घर पहुंच कर अक्षत और पत्रक बांटे।
इस मौके पर नीरज रस्तोगी ने कहा कि देश में इस तरह का पहला कार्यक्रम है जो इतने भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। हर जिला शहर राममय हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाएं और दीपावली मनाएं जिससे भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो सकें। नीरज कोचर ने बताया कि आज महिला वर्ग भी घरों में पत्रक और अक्षत बांट रहा है। इस पुनीत कार्य में बजरंग दल ने भी सहभागिता दी है। उधर भाजपा के पदाधिकारी भी शहर में घर घर और अब नगर पालिका तथा नगर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम करने शुरू कर दिए हैं। इस मौके पर नगर मंत्री राजेश छपरा, व अन्य कार्यकर्ता महिपाल बस्ती में घर घर पत्रक बांटते रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित