मेरठ। शर्मा नगर में लक्ष्मी नारायण भगवान मंदिर मानव गीता भवन में मानव गीता समिति व महिला मंडल सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहारनपुर से आए कथा व्यास पंडित अरूण पंडित कोडिन्य श्रीमद भागवत में श्रोताओं को श्री कृष्ण की बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा की कथा प्रसंग सुनाया, जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
भागवत के द्वारा अपनी कथा के माध्यम से श्रोताओं को श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया, जिसके अंतर्गत श्री कृष्ण के भगवान के द्वारा अपने बाल शखाओं के साथ गायों को चराने गांव की गोपीकाओ के घरों में घुसकर दूध, दही एवं माखन खाने तथा माखन से भरी हुई मटकियों को फोडऩे सहित अन्य बाल लीलाओं की कथा सुनाई, जिन्हें सुनकर श्रोता श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं को सुनकर ताली दे कर हंसने लगे।
कथा में राजकुमार सचदेवा, हरिओम गुलाटी, चुन्नीलाल सचदेवा, नवनीत सचदेवा, दीनानाथ गुलाटी, दीपा बंगा, रीमा गुलाटी आदि का सहयोग रहा।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित