पुर्व निर्धारित कार्यक्रम में नही पहुंचे सांसद साक्षी महराज
उन्नाव/बिछिया: विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकास खंड के ग्राम जरगांव व बदली खेड़ा में ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद साक्षी महाराज के न आ पाने से जिला मंत्री रजनीश वर्मा व ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता ने फीता काटकर सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य अतिथि व ब्लाक प्रमुख को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया संकल्प यात्रा में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, बाल पुष्टाहार, आयुष्मान भव उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन व स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाए गए। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। वहीं प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा देश मोदी जी की गारंटी वाला विकसित भारत बने इसके लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। वही ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता व खंड विकास अधिकारी कुलदीप मिश्रा द्वारा दस बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं अतिथियों द्वारा अन्नप्राशन व गोद भराई का भी कार्यक्रम संपन्न कराया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि- पंकज त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम का भव्य आयोजन तपेश्वरी मंदिर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी कुलदीप मिश्रा एडीओ पंचायत उदयवीर सिंह सचिव ओम शंकर तिवारी जिला मंत्री रजनीश वर्मा, मंडल अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता , राकेश शुक्ला ,प्रधान उमेश कुमार यादव, सिंह सहित सचिव अनित दमन दीक्षित ओम शंकर तिवारी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित