सीबीएसई बोर्ड : जनवरी में आयोजित होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

30 Views
सीबीएसई ने परीक्षाओं को लेकर जारी किया सर्कुलर, 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी बोर्ड की परीक्षाएं 
परीक्षाओं को लेकर स्कूलों में चल रहीं तैयारियां 
बदायूं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई द्वारा सर्कुलर जारी किया था, जिसमें 15 फरवरी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित थी। जनवरी में बारहवीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी कर दी थी। 15 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि परीक्षा की डेट शीट अब तक जारी नहीं हुई है। लेकिन विद्यालय स्तर पर परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। विद्यालयों में पाठ्यक्रम को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा रहा है। वहीं दिसंबर माह से विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी है। इसके लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के एक माह पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं होती है। तो जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए अलग से प्रयोगात्मक कक्षाएं ली जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर बोर्ड ने इस बार 75 प्रतिशत उपस्थिति को सख्ती से अनिवार्य कर दिया है।
बोर्ड द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और उपस्थिति रजिस्टर जांचा जा रहा है। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। सीबीएसई जिला समन्वयक पवित्रा यादव ने बताया कि उपस्थिति को लेकर बोर्ड बहुत सख्त है, विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई है।
Share News